Sunday 29 March 2020


गरीब, असहायों को भोजन के लिए अनाज दान करने की अपील

कोरोना महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण देश में 14 अप्रैल 2020 तक के लिए टोटल लाख डाउन घोषित किया गया है । टोटल लाक डाउन होने के कारण गरीब असहाय लोगों को भोजन की समस्या ना हो और उन्हें पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक कार्य की पहल पर बालाघाट जिले में खाद्यान्न बैंक बनाया गया है और इसके लिए दानदाताओं से अपील की गई है कि वे अनाज एवं खाद्य सामग्री का दान करें। जिले के दानदाताओं से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति अनाज, दाल, तेल आदि खाद्य सामग्री दान में देना चाहे तो वह दान कर सकते हैं। इच्छुक दानदाता अनाज एवं अन्य खाद्य सामग्री दान करने के लिये ई-दक्ष केंद्र के दूरभाष नंबर 07632-240430 पर संपर्क कर सकते है। पूर्व मे अनाज दान करने के लिए जिला पंचायत के दूरभाष नंबर 07632-240907 पर सम्पर्क करने कहा गया था। अब इस नंबर के स्थान पर जिला ई-दक्ष केंद्र का नंबर 07632-240430 दानदाताओं को सम्पर्क करने के लिए दिया गया है। अतः दानदाता नये नंबर 07632-240430 पर ही सम्पर्क करें। अनाज का दान करने वाले व्यक्तियों द्वारा सूचित किए जाने पर वाहन भेजकर उनके पास से अनाज का संग्रहण कर लिया जाएगा। जिला मुख्यालय से बाहर के दानदाता अनाज दान करने के लिए अपने क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क कर सकते हैं। अनाज का दान प्राप्त करने के लिए सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल को खाद्यान्न बैंक का नोडल अधिकारी बनाया गया है । दानदाताओं से अपील की गई है कि वे इस महामारी से निपटने के लिए खुलकर दान दें। दान में प्राप्त होने वाले अनाज एवं खाद्य सामग्री का उपयोग गरीब असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में किया जाएगा। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए दानदाताओं से आगे आकर अनाज एवं खाद्य सामग्री दान करने की अपील की गई है।